@कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव संपन्न हो गए हैं… ◆जिसकी मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू … ◆पहले राउंड में कौन आगे कौन पीछे – देखिए ◆रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी…

620

@कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव संपन्न हो गए हैं…

◆जिसकी मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू …

◆पहले राउंड में कौन आगे कौन पीछे – देखिए

◆रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी…

 

37.27 प्रतिशत छात्रों ने किया अपने मत का प्रयोग

8568 में से 3193 छात्र-छात्राओं ने किया मतदान

MBPG के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में शुरू हुई मतगणना।अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित 10 पदों के लिए चल रहा मतगणना कार्य।

देर शाम तक आएंगे छात्रसंघ चुनाव के नतीजे। मतगणना के लिए कॉलेज प्रशासन ने लगाई कई कार्मिकों की ड्यूटी ,एमबीपीजी कॉलेज के आसपास तैनात किया गया भारी पुलिस बल। चुनाव परिणाम के बाद जूलूस निकालने की अनुमति नही।

अध्यक्ष पद के लिए – पहले राउंड पूरा-,एबीवीपी प्रत्याशी सूरज रमोला 24 वोट से आगे

संजय जोशी- निर्दलीय – 173

सुरज रमोला– ABVP –197