@. फेरबदल
★. पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: एसएसपी ने किए कई दरोगाओं के तबादले,
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी
हल्द्वानी
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने हल्द्वानी शहर के कई दरोगाओं का तबादला कर दिया ।एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा की ओर से तबादला सूची जारी की गई। देखिए –
★. नैनीताल पुलिस स्थानांतरण सूची
आज दिनांक *16.01.2024* को *श्री प्रहलाद नारायण मीणा(I.P.S) एस०एस०पी० नैनीताल* महोदय द्वारा निम्नलिखित *उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस* के *स्थानांतरण* तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर किए गए हैं:-
*1.* उ०नि० श्री रविन्द्र सिंह–प्रभारी चौकी हीरानगर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
*2.* उ०नि० श्री प्रकाश पोखरियाल–प्रभारी चौकी मंगल पडाव से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
*3.* म०उ०नि० मंजू ज्याला–कोतवाली हल्द्वानी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
*4.* उ०नि० श्री मनोज कुमार यादव–थाना बनभूलपुरा से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
*5.* उ०नि० श्री प्रमोद पाठक–थानाध्यक्ष मुखानी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
*6.* उ०नि० श्री संजीत कुमार राठौर–प्रभारी चौकी आरटीओ से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
*7.* उ०नि० श्री महेश चंद्र जोशी–थानाध्यक्ष बेतालघाट से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
*8.* उ०नि० श्री भगवान सिंह महर–थानाध्यक्ष चोरगलिया से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
*9.* उ०नि० श्री नंदन सिंह रावत–थानाध्यक्ष कालाढूंगी से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्या०।
*10.* उ०नि० श्री गगनदीप सिंह–थाना कालाढूंगी से कोतवाली भवाली।
*11.* उ०नि० श्री दीपक कुमार बिष्ट 1–व0उप0नि0 कोतवाली मल्लीताल से व0उप0नि0 द्वितीय कोतवाली लालकुआं।
*12.* उ०नि० श्री भुवन चंद्र जोशी–थाना भीमताल से कोतवाली रामनगर।
*13.* उ०नि० श्री नरेश चंद्र पंत–चौकी हाईकोर्ट से कोतवाली हल्द्वानी।