@. आदेश ★कल मैदानी इलाकों के स्कूल रहेंगे बंद ★. जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया । रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी

270

@. आदेश

★कल मैदानी इलाकों के स्कूल रहेंगे बंद

★. जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया ।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
हल्द्वानी

हल्द्वानी
नैनीताल घने कोहरे के चलते नैनीताल जिले के मैदानी क्षेत्रों में स्कूल कल बंद रहेंगे स्कूल छुट्टी का जिला अधिकारी ने आदेश जारी किया है आपको बता दें कि हल्द्वानी लालकुआं रामनगर और जिले के अन्य मैदानी इलाकों में सुबह घना कोहरा पड़ रहा है इससे आमजन और स्कूली बच्चों को कठिनाई का सामना करना पड़ ।