अफगानिस्तान – भूकंप ने अफगानिस्तान में भयंकर तबाही मचाई है। सुबह सुबह अफगानिस्तान में भूकंप में 155 लोगों की मौत की खबर आ रही है तो ये आंकड़ा और भी अधिक माना जा रहा है। हांलाकि वहीं की तालीबानी सरकार राहत और बचाव कार्य मे जुटी है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केन्द्र दक्षिणपूर्व ईरान से लगने वाली सीमा है पूरे पहाड़ी इलाकों में काफी लोग हताहत होने की भी खबरें है।
पाकिस्तान के कई शहरों में महसूस हुए भूकंप के झटके
पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक, भूकंप के झटके वहां इस्लामाबाद समेत बाकी शहरों में भी महसूस हुए. सोशल मीडिया पर भी लोग भूकंप की बातें कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कुछ सेंकेंड़ तक इसका असर देखा गया और झटके महसूस किये गये हैं। इससे पहले भी पाकिस्तान में शुक्रवार को भूकंप आया था जिसमें इस्लामाबाद पेशावर रावलपिंडी मुल्तान मे झटके महसूस हुए थे।