तबादले…वन अधिकारियों के तबादले इनको मिली ये जिम्मेदारी…..मनोज पांडे नैनीताल तो त्रिलोक सिंह बोरा को हल्द्वानी में मिली ये जिम्मेदारी

580

मनोज पांडे को वन प्रभाग नैनीताल की जिम्मेदारी मिली तो त्रिलोक सिंह बोरा को वन प्रभाग हल्द्वानी का चार्ज ।

रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) हल्द्वानी नैनीताल

उत्तराखंड वन विभाग में कई अधिकारियों के तबादले किए हैं ।वन क्षेत्राधिकारी नक्षत्र लाव शाह को भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी बनाया गया।अखिलेश भट्ट मसूरी वन प्रभाग प्रभाग का चार्ज दिया।नितिन पंत को वन प्रभाग पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी दी गई।लतिका उनियाल को देहरादून वन प्रभाग की जिम्मेदारी,गोपाल दत्त जोशी को वन प्रभाग अल्मोड़ा की जिम्मेदारी,जुगल किशोर को नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ की जिम्मेदारी,मनोज पांडे को वन प्रभाग नैनीताल की जिम्मेदारी मिली।त्रिलोक सिंह बोरा को वन प्रभाग हल्द्वानी का चार्ज दिया गया।विजय सिंह नेगी को वन प्रभाग मसूरी की जिम्मेदारी दी गई।गोविंद सिंह पवार को नरेंद्रनगर वन प्रभाग प्रभाग का मिला चार्ज।