314 शिक्षकों को चयन वेतनमान देने के आदेश जारी

46

कुमाऊं में माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत प्रवक्ता संवर्ग के 314 शिक्षकों को चयन वेतनमान देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इनमें सबसे अधिक शिक्षक अल्मोड़ा और सबसे कम चंपावत जिले के हैं। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं लीलाधर व्यास ने बताया कि शिक्षकों को चयन वेतनमान दस वर्ष की सेवा पूरी करने पर दिया जाता है। व्यास ने कहा मंडलीय कार्यालय को लगभग 465 चयन वेतनमान के प्रकरण प्राप्त हुए थे। स्क्रीनिंग कमेटी की संस्तुति के आधार पर एक जनवरी 2016 से पुनरीक्षित वेतन संरचना के अनुसार, दस वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर प्रवक्ता संवर्ग के शिक्षकों को चयन वेतनमान स्वीकृत किया गया है।उन्होंने बताया कि स्वीकृति से संबंधित आदेश विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जबकि कुमाऊं के मुख्य शिक्षाधिकारियों को शिक्षकों की सेवा पुस्तिका समेत आदेश प्रेषित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिन प्रवक्ता संवर्ग शिक्षकों को चयन वेतनमान स्वीकृत किया गया है, इनमें नैनीताल के 64, अल्मोड़ा के 108, पिथौरागढ़ के 57, यूएस नगर के 34, चंपावत के 26 तथा बागेश्वर के 35 शिक्षकों के नाम शामिल हैं।