रिपोर्टर रमेश तिवाड़ी
बेतालघाट – नैनीताल का बेतालघाट भक्ति में डूबा है..इस पिछले भद्रगढ़ी में शिव महापुराण के आयोजन के तहत धर्मिक अनुष्ठान शुरु हो गये हैं तो पूरा इलाका भक्ति मय हो गया है। बुधवार को सुबह बेतालघाट में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ और बाजार में कलश यात्रा निकाली गई है जिसमें कई गांव की महिलाएं शामिल हुई हैं। इस दौरान राधा कृष्ण समेत अन्य झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। समाजिक कार्यकर्ता राहुल अरोड़ा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान लोग भक्ति में डूबे नजर आए..इश दौरान छोलिया नृत्य कर छोल्यारों ने समां बांधा तो कालाकारों ने मन मोह लिया इस दौरान स्थानीय लोगों ने इस आयोजन की खासा सराहना की है। हांलाकि शिव महापुराण के तहत व्यास कथाओं के जरिये भद्रगढी इलाके को पूरी तरह से भक्तिमय बनाए हुए हैं। इधर समाजसेवी राहुल अरोड़ा ने कहा कि ये आयोजन से अपनी परम्पराओं से जुडाव तो मिल ही रहा है लेकिन एक शक्ति लोगों की मदद के लिये भी मिलती है जो आगे भी समाजिक कामों के जरिये लोगों तक पहुंचने का काम जारी रहेगा..