जयकारों के साथ खुले केदारनाथ के कपाट,,8 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं पहले दिन करेंगे दर्शन

34
  1. star khabarकेदारनाथ – ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट भी विधिविधान से आज खुल गए हैं। पूजा अर्चना के बाद ठीक 6 बजकर 15 मिनट पर मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए हैं। कल केदारनाथ की पंचमुखी डोली केदारनाथ पहुंची जो 2 मई केदारनाथ के शीतकालीन निवास ओंकारेश्वर मंदिर से रवाना हुई थी, केदारनाथ पहुंचने से पहले बाबा केदार की डोली, गुप्तकाशी,गौरिमाई मंदिर, फटा,गौरी कुंड समेत कई स्थानों से होकर निकली,, केदारनाथ के कपाट खुलते ही अब तीन धाम गंगोत्री यमनोत्री और केदारनाथ की यात्रा शुरू हो गयी है अब 8 मई को बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे। इस दौरान हजारों लोगों ने बाबा के दर्शन किये है और सलामती की दुआ मांगी है।

सैंकड़ों लोग पहुंचे केदारनाथ,सीएम ने की पूजा….

केदारनाथ के कपाट खुलने के दौरान हजारों लोग केदारनाथ पहुंचे इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व रावल के साथ पंडे पुरोहित मौजूद रहे,,12 हजार लोगों ने पहले दिन यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। केदार बाबा के जयकारों से गूंजे केदारनाथ धाम में भीड़ भी पहुंची है,मंदिर से सरस्वती नदी तक लाईन सुबह ही लग गयी,कपाट खुलने के बाद मुख्यमंत्री ने भी मत्था टेका खुद और राज्य की खुशहाली की कामना की,, वहीं चारधाम यात्रा के लिए लोगों के रुझान तेजी से बढ़ रहा है और रिकार्ड यात्री पहुंचने की उम्मीद है अब तक करीब 2 लाख यात्री पंजीकरण करवा चुके हैं, और केदारनाथ के लिए हैली सेवा की बुकिंग भी 5 जून तक फूल है। इस दौरान कई श्रद्धालुओं ने कहा कि कोरोना के बाद यात्रा सही से नहीं चल सकी लेकिन इस बार यात्रा शुरू हुई है तो पहले दिन यात्रा के लिए आये हैं और मौका मिला है दर्शन करने का सब बाबा केदार थी करेंगे।