नैनीताल में बदला मौसम… पर्यटक बोले वाह…क्या नजारा है नेचुरल एसी का मजा मिल रहा है..

36

नैनीताल – लम्बे समय के बाद आज सरोवर नगरी नैनीताल के मौसम ने पलटी मारी है। सुबह धूप के साथ दिन की शुरुआत जरुर हुई लेकिन दिन के बाद मौसम ने पलटी मारी और झमाझम बारिश शुरु हो गई..मौसम में आए इस बदलाव से नैनीताल का मौसम सुहावना हो गया है तो तापमान में भी खासा गिरावट आ गई है। बारिश और हल्की ओलावृष्टि के बाद नैनीताल में ठंड़ फिर लौट आई है..हाँलाकि बारिश के दौरान इस सुहावने मौसम का लुफ्त उठाते पर्यटक नजर आए.. नैनीताल आई पर्यटक प्रियंका रावत कहती हैं कि 35 से 40 ड्रिगी का तापमान तराई में है लेकिन यहां मौसम बढिया है..बारिश होने और ओला गिरने से ठंड़ लग रही है..प्रियंका कहती है कि इसी मौसम के लिये नैनीताल जाना जाता है इसी लिये वो स्वेटर भी साथ लाए थे..वहीं शालिनी कहती है कि नैनीताल आने से पहले ऐसा नही लग रहा था कि इतना ठंड़ा होगा अब नैनीताल में ऐसा मौसम है मानों नेचुरुल एसी का मजा मिल रहा है और ठंड़ में गर्म कपड़ों की जरुरत पड़ रही है।

वीक एंड पर पर्यटक पहुंचे नैनीताल

दरअसल वीक एंड़ के चलते नैनीताल में पर्यटकों का जमावड़ा लगा है तो रुक रुक कर जाम की स्थिति बन रही है। नैनीताल में पर्यटन स्थल बैंड स्टेंड़ हिमालय दर्शन घोड़ा स्टेंड़ हनुमान गढी रामगढ मुक्तेश्वर पंगूट में पर्यटकों की संख्या भी बढी है..ईद के बाद पहुंचे सैलानी भी जमकर खरिदारी कर रहे हैं तो नाव टैक्सी कारोबारियों का भी काम चल पड़ा है हांलाकि पर्यटन कारोबारी हर्ष छावड़ा कहते हैं कि बुकिंग लगातार मिल रहे हैं और अभी कुछ दिनों बाद बेहतर कारोबार की उम्मीद है..