फड़ कारोबारी हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करेंगे तो उसकी जिम्मेदारी पालिका के ईओ की होगी साथ ही होगा मुकदमा दर्ज
नैनीताल के मल्लीताल स्थित पंत पार्क में इन दिनों चूहे बिल्ली का खेल चल रहा है। एक ओर जिला प्रशासन लगातार निरीक्षण कर नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है तो, दूसरी ओर निरीक्षण समाप्त होते ही फड़ कारोबारी नियमों को ताक पर रख फड़ लगा रहे हैं। अब देखना यह है कि कब तक प्रशासन, नगर पालिका और फड़ कारोबारियों के मध्य चूहे बिल्ली का खेल चलेगा। क्योंकि एसडीएम प्रतीक जैन ने सख्त निर्देश दे दिए हैं कि यदि आगे से फड़ कारोबारी हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करेंगे तो उसकी जिम्मेदारी पालिका के ईओ की होगी। साथ ही मामले में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

आपको बता दें प्रशासन और नगर पालिका पुलिस बल के साथ मल्लीताल पंत पार्क पहुंचा। नगरपालिका व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने पंत पार्क क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध फड़ व्यवसायियों को हटाया। साथ ही कईयों का सामान जब्त भी किया गया। संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने कहा यदि आगे से फड़ कारोबारी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही उसकी जिम्मेदारी पालिका के ईओ की होगी।

इधर एसडीएम प्रतीक जैन के निर्देश पर नगरपालिका की टीम ने करीब 16 लोगों का सामान जब्त किया। साथ ही गंदगी दिखने पर एसडीएम जैन ने पालिका कर्मचारियों को जमकर लताड़ लगाई। साथ ही अवैध कारोबार को रोकने के साथ ही शहर को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए। यहां निरीक्षण कर टीम ने अवैध रूप से संचालित हो रही खाद्य सामग्री की दुकानों से पांच व्यावसायिक और एक घरेलू सिलेंडर भी जब्त किया है। प्रशासन और पालिका की कार्यवाही के दौरान फड़ कारोबारियों में जरूर दहशद का माहौल नजर आया। लेकिन जैसे ही टीम वहां से निकली तो फिर से यहां फड़ सजने लगे।
- नैनीताल पर “दी इंडियन एक्सप्रेस”न्यूज़ पेपर द्वारा नकारात्मक ख़बर लिखे जाने पर स्थानीय व्यवसायियों व होटल एसोसिएशन में रोष..झील नगरी की छवि होती है खराब…“दी इंडियन एक्सप्रेस” न्यूज़ पेपर द्वारा नकारात्मक ख़बर लिखे जाने पर स्थानीय व्यवसायियों व होटल एसोसिएशन में रोष..झील नगरी की छवि होती है खराब… देश के बड़े व प्रतिष्ठित न्यूज़… Read more: नैनीताल पर “दी इंडियन एक्सप्रेस”न्यूज़ पेपर द्वारा नकारात्मक ख़बर लिखे जाने पर स्थानीय व्यवसायियों व होटल एसोसिएशन में रोष..झील नगरी की छवि होती है खराब…
- @ जागरूकता… ★. आंगनबाड़ी केंद्रों मैं बाल विवाह को लेकर प्रभातफेरी वह गोष्ठी का आयोजन ★. 18 वर्ष से कम आयु में बाल विवाह करना कानूनी अपराध – तुलसी बोरा रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”0ओखलकांडा /ढोलीगांव : नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक ढोलीगांव ,कटना ,टीमर में आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रभातफेरी व बैठक के माध्यम से बाल विवाह के रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक… Read more: @ जागरूकता… ★. आंगनबाड़ी केंद्रों मैं बाल विवाह को लेकर प्रभातफेरी वह गोष्ठी का आयोजन ★. 18 वर्ष से कम आयु में बाल विवाह करना कानूनी अपराध – तुलसी बोरा रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”0
- @. शाबाश भुली ★. सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा दीपशिखा का नवोदय विद्यालय में चयन ★. सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ने छात्रा को दी बधाई (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबरअल्मोड़ा: शिक्षा के प्रति समर्पण और कठिन परिश्रम का साकार परिणाम सामने आया जब सरस्वती शिशु मंदिर लोद की छात्रा दीपशिखा ने प्रतिष्ठित जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में कक्षा 6… Read more: @. शाबाश भुली ★. सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा दीपशिखा का नवोदय विद्यालय में चयन ★. सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ने छात्रा को दी बधाई (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर
- @. कार्यक्रम… ★. पहल चाइल्ड थेरेपी सेंटर में वर्ल्ड ऑटिज्म अवेयरनेस डे के उपलक्ष्य में कार्यक्रम रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबरहल्द्वानी:पहल चाइल्ड थेरेपी सेंटर द्वारा बुधवार को वर्ल्ड ऑटिज्म अवेयरनेस डे के उपलक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी बच्चे,अभिभावक और स्टाफ उपस्थित था इस उपलक्ष में पहल… Read more: @. कार्यक्रम… ★. पहल चाइल्ड थेरेपी सेंटर में वर्ल्ड ऑटिज्म अवेयरनेस डे के उपलक्ष्य में कार्यक्रम रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर
- @. रिश्वतखोरी… ★. वन दरोगा रिश्वतखोरी के मामले में दोषी, तीन साल की सजा ★. कई वन पंचायत में हुए हैं घोटाले जल्द आरटीआई से होगा खुलासा (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबरहल्द्वानी। उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान की कार्रवाई में रामनगर के गुलजारपुर वन चौकी के तत्कालीन वन दरोगा शैलेन्द्र कुमार चौहान को रिश्वत लेने के आरोप में दोषी पाया गया है। अदालत… Read more: @. रिश्वतखोरी… ★. वन दरोगा रिश्वतखोरी के मामले में दोषी, तीन साल की सजा ★. कई वन पंचायत में हुए हैं घोटाले जल्द आरटीआई से होगा खुलासा (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर