पूर्व मुख्यमंत्री को बड़ी राहत,,हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका…चुनाव को दी गयी थी चुनौती..

74

नैनीताल – पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को उत्तराखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है हाई कोर्ट ने उनके चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। जस्टिस शरद शर्मा की एकलपीठ ने याचिका को आधारहीन मानते हुए खारिज किया है। मनीष वर्मा ने 2019 के निर्वाचन को चुनौती दी थी। याचिका में 21 सुनवाइयों के बाद कोर्ट ने तथ्यों को निराधार और औचित्यहीन मानते हुए याचिका को ख़ारिज कर दिया।
आपको बतादें कि देहरादून निवासी मनीष वर्मा ने डॉ निशंक के निर्वाचन के खिलाफ हाईकोर्ट मे याचिका दायर की थी। वर्मा ने नामांकन के दौरान डॉ निशंक पर शपथ पत्र में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया था। याचिका में कहा गया था कि निशंक ने चुनावी शपथपत्र में सीएम रहते बंगला बिजली पानी के बकाया का झूठा शपथ पत्र दिया लिहाजा चुनाव को निरस्त किया जाए। कोर्ट ने अब पूरे मामले की सुनवाई के बाद अब कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है। वहीं मनीष वर्मा के वकील से फोन पर हुई बातचीत के दौरान उन्हौने कहा कि पिछली तारीख पर कोर्ट ने उनसे कुछ दस्तावेज मांगे थे लेकिन वो नही दे सके याचिका खारिज होने के बाद रिस्टोरेशन एप्लिकेशन दाखिल कोर्ट में की जाएगी