ब्लाक प्रमुख ने ली बैठक….महिलाओं को स्वरोजगार समेत कई विषयों पर हुई चर्चा

114

धारी – ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख आशा रानी की अध्यक्षता में धारी क्षेत्र के महिला समूहों की बैठक की गई । जिस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने महिलाओं की समस्याओं को सुना । ग्राम सभा अघरिया की महिलाओं ने कहा कि चिनिया में एक आँगनबाड़ी की मांग की है कहा अघरिया में पंचायत भवन जीर्ण शीर्ण हालत में है जो कभी भी गिर सकता है और वर्तमान में उसमे आगनबाड़ी है जिसमे छोटे छोटे बच्चे पढ़ते है अघरिया रोलजांगल में एक पंचायतभवन रूम में गाँव के लोगो ने दुकान खोली हुई है जिस पर कब्जा किया हुआ है जिसको छुड़वाया जाय । जो पंचायत भवन है गाँव के लिए बना हुआ है जिस पर ब्लॉक प्रमुख ने कहा महिला समूह की महिला बैठक कर सकते है जिसको अघरिया में 21 महिला समूह बने हुए है और महिलाओं के बैठने के लिए जगह नही है जबकि ग्राम सभा मे पंचायत भवन बने हुए है जिस पर गाँव के लोगो ने कब्जा कर दुकान खोल रखी है महिलाओं ने ब्लॉक प्रमुख से पंचायत भवन को खाली करनेकी मांग की । जिस वीडियो ने कहा कि ये मामला मुख्य विकास अधिकारी के सामने रखा जाएगा । महिलाओं समूह अघरिया ने कहा कि 10 सालो से अघरिया में बारात घर नही बन पाया है ।इस दौरान वीडियो दिनेश चन्द्र चन्दोला , ब्लॉक प्रमुख आशा रानी डीपीओ जोशी, कुसुम देवी, सोनिया बिष्ट, जानकी नयाल कमला देवी प्रधान दीपा बिष्ट, गुड्डी बिष्ट, नन्दी देवी , गीता देवी, पुष्पा देवी आदि लोग मौजूद थे