नैनीताल – पुलिस भले ही अपनी छवि सुधारने के लिये रोजाना वीडियों बनाकर जारी कर रही हो लेकिन रोजाना कुछ ऐसा घटता है जब पुलिस की पोल उसी के जवान खोल देते हैं। ताजा मामला रुद्रप्रयाग के सोनप्रयाग का है जहां नशे में घुत एक पुलिस के जवान ने चारधाम यात्रा में ड्यूटी पर लगे पीआरडी जवान का सिर फोड़ दिया..दोनों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई जिसके बाद पुलिस जवान ने पीआरडी जवान पर हमला कर दिया हांलाकि इस हमले के बाद पीआरडी जवान की मौत हो गई है और पूरे इलाके में रोष बन गया है। पीआरडी पर हुए हमले के बाद घायल को ऋषिकेश एम्स रैफर किया गया था। अब इस पूरे मामले में एसपी आयुष अग्रवाल ने आरोपी पुलिस जवान पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सस्पेंड़ कर दिया है और मुकदमा दर्ज करने की तैयारी भी है। बताया जा रहा है कि पुलिस के पीआरडी के जवान सोनप्रयाग में साथ साथ रहते थे, बीती रात पुलिस के जवान ने मामूली बात को लेकर शराब के नशे में जोरदार हंगामा किया व कई पीआरडी जवानों को पीट दिया, एक पीआरडी जवान के सिर में हैलमेट से जानलेवा हमला भी कर दिया…वहीं इस घटना के बाद अब सोनप्रयाग व्यापार मण्डल ने आज बंद क ऐलान किया है और कई संगठनों ने आन्दोलन की भी चेतावनी दी है।