नैनीताल – नव नियुक्त चीफ जस्टिस विपिन सांघी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कल देहरादून में शपथ के बाद आज चीफ जस्टिस विपिन सांघी नैनीताल पहुंचे जहां स्टाफ और वकीलों ने उनका स्वागत किया है। इस दौरान चीफ जस्टिस विपिन सांघी ने कहा कि उत्तराखण्ड हाईकोर्ट को माँर्ड़ल कोर्ट बनाने का लक्ष्य है और यहां की की जनता को न्याय के साथ उनके हक मिल सकें। नवनियुक्त चीफ जस्टिस ने कहा कि कानून में जनता के लिये बहुत से अधिकार दिये हैं उन पर काम किया जायेगा चीफ जस्टिस ने कहा कि लाइफ टू लाइफ लिवरटी है उसकी जो व्याख्या की है सुप्रीम कोर्ट ने साफ पानी साफ वातावरण और जो सुविधाएं हैं उन पर हमारा कोर्ट सारी जनता को सुविधा दिला सकें और आवाज सरकार तक पहुंचे और कानूनी रुप से उनको मजबूती मिले। चीफ जस्टिस ने कहा कि वो चाहते हैं कि लोग अच्छी याचिकाएं दाखिल करें ताकि न्याय कानून के साथ हो सकें और अच्छा कानून बहस हो चीफ जस्टिस ने कहा कि जैसा दिल्ली में जो बेहतर हुआ था उसको यहां लागू करेंगे। चीफ जस्टिस ने कहा कि जो जजों की कमी हाईकोर्ट में है उसको भी पूरा करेंगे क्योंकि उससे जनता और कोर्ट दोनों को परेशानियां हो रही हैं।