पहाड़ी से कार में गिरा पत्थर….हादसे में यात्री की मौत भगवान के दर से घर लौट रहा था यात्री… कहां क्या सब पढ़ें

179

उत्तराखण्ड – मानसून की दस्तक के साथ ही राज्य में बारिश आफत बनकर भी बरसने लगी है। चमोली में बारिश के बाद पहाड़ी से पत्थर कार के उप्पर गिरा है जिसमें 29 साल के यात्री की मौत हो गई है। पत्थर गिरने की खबर के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायल को चमोली के कर्णप्रयाग अस्पताल में भर्ती किया इलाज के दौरान यात्री की मौत हो गई ये लोग बद्रीनाथ यात्रा पर थे और दर्शन कर लौट रहे थे।

इसके साथ ही अभी तक बारिश का सबसे ज्यादा असर बागेश्वर जिले में देखने को मिला है तो उत्तरकाशी चमोली नैनीताल समेत अन्य जिलों में भी असर साफ देखा जा रहा है। नैनीताल जिले में तेज बारिश से 5 सड़कें बंद हैं तो बेतालघाट गर्जिया सड़क बंद होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बागेश्वर में कल से अब तक लगातार कई लोगों को बारिश की वजह से परेशानी उठानी पड़ी है तो कई स्थानों पर भूस्ख्लन केसाथ घरों को खतरा बना हुआ है घरों और सरकारी कार्यालयों में पानी घूसने से मुसीबत बन गई है वहीं 2 पूल बहने की भी खबर है साथ ही जिले में सरयू नदी खतरे के निशान से उप्पर बह रही है तो 12 से ज्यादा सड़कें भी बंद हैं..हांलाकि आपदा को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं और आपदा जैसी हालतों में तत्काल राहत और बचाव दल भेजने को कहा है।