रिपोर्ट -चंदन सिंह बिष्ट
देहरादून : प्रदेश की राजधानी देहरादून में तेजी से फल-फूल रहे नशे के कारोबार में सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी पूर्ण रूप से शामिल हैं। इसी के तहत कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा 04 महिला अभियुक्तों को किया गिरफ्तार है । जिनके पास से पुलिस ने 04 किलो 850 ग्राम गाँजा भी बरामद है ।
बता दें कि एसएसपी देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी के निर्देशों के तहत जनपद देहरादून में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी के तहत पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर सर्वेश पंवार के पर्यवेक्षण में कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिह यादव द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए टीम गठित कर कार्रवाई की गई ।
जिसमें पुलिस टीम द्वारा सूचना मिलने पर 04 महिला अभियुक्तों को ट्रान्सपोर्टनगर झुग्गी निकट अनाज गोदाम से गिरफ्तार किया ।
बता दें कि चारों महिला अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटेलनगर में धारा 8/20 NDPS ACT के अन्तर्गत अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किया गया ।