इस तरह के प्रयास से बचेगा पर्यावरण….नैनीताल के रामगढ़ से शुरू हुआ अभियान….जंगली जानवरों को भी होगा फायदा….

117

नैनीताल – जिले में 9 जुलाई से 15 जुलाई तक बीज बम सप्ताह मनाया जा रहा है। सोमवार को बीज बम सप्ताह के तीसरे दिन 11 जुलाई को नैनीताल के रामगढ ब्लाक भियालगाँव ग्रामसभा मे ग्रामवासीयो द्वारा बीज बम बनाये गये। गाँव मे मंन्दिरो के आस पास एंव जंगलो मे बीज बम रखे गये। बीज बम सप्ताह का शुभारंम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय देहरादून मे किया गया।
मानव व वन्य जीव के बीच बड रहे जनसंघर्षो को कम करने व पर्यावरण संरक्षण के लिए बीज बम अभियान कारगल साबित हुआ है।
द्वारिका प्रसाद सेमवाल द्वारा 2017 से उत्तरकाशी व देश के अनेक राज्यो मे बीज बम अभियान चलाया जा रहा है।
देश के अनेक महिला समूह,स्कूल,काँलेज,युवा,माताएँ बहने,बच्चे,बूढे,व अनेको अधिकारी बीज बम अभियान से जुडे है।
आज बीज बम सप्ताह मे जगदीश चन्र्द (जीतू) प्रकृति प्रेमी एंव समता सैनिक दल जिलाध्यक्ष नैनीताल,रमेश चन्र्द,किशन राम (सरपंच),पंकज कुमार,सुरेश चन्र्द,मनोज,राहुल,दीपक देवेन्र्द,तुलसी देवी,मुन्नी देवी,चन्र्दा देवी व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
धन्यवाद