नैनीताल (नैनीताल)। एक बार फिर नैनीताल मित्र पुलिस की कार्यप्रणाली पर ओखलकांडा के गौनियारों के ग्रामीणों ने सवाल खड़े करने के साथ पुलिस के लिए नाराजगी जाहिर की है। सोमवार को गौनियारों के ग्रामीणों ने छह जून को चंदन सिंह की हुई हत्या के मामले में 45 दिन बाद भी चंदन के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि 45 दिन बाद भी हत्यारों का पता न लगा पाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि चंदन की हत्या कर उसका शव जंगल में फेंक दिया गया था। लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई गंभीरता से नहीं की गई है। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। ल्वाड़ डोबा के प्रधानपति प्रकाश मटियाली ने बताया कि 45 दिन बाद भी युवक के हत्यारों का पता नहीं लगाया जा सका है। मटियाली ने कहा कि अगर यह मामला मंत्री और विधायक या अमीर व्यक्ति से जुड़ा होता तो पुलिस कार्रवाई कर चुकी होती। उन्होंने कहा कि तीन दिन के अंदर खुलासा न होने पर ग्रामीणों ने मुक्तेश्वर थाने और एसएसपी कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने पर सहमति जताई है।