नैनीताल – उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में वीसी की नियुक्ति हो गई है। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने वाइस चांसलर पद पर प्रो. ओमप्रकाश सिंह नेगी को फिर से कुलपति बना दिया है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह द्वारा आज उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के कुलपति की नियुक्ति की गई। कुलपति की नियुक्ति के बाद तमाम संगठनों और छात्र नेताओं ने कुलपति को बधाई दी है। छात्र नेता हरीश राणा ने बताया कि प्रोफेसर नेगी के कार्यकाल में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने आपदा के इस भयावह दौर में भी छात्रों की सारी परेशानियों का समाधान किया।
प्रोफेसर ओ पी एस नेगी के सफल कार्यकाल को देखते हुए कुलपति के रूप में पुनः एक कार्यकाल और मिलने पर छात्र नेता हरीश राणा, अरविंद पड़ियार, सभाषद मनोज जोशी, छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल वर्मा, पूर्व अध्यक्ष महेश महर, मोहित रौतेला, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एमबीपीजी कुलदीप कुल्याल, शुभम कुमार ने शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व प्रोफेसर नेगी कुमाऊं विश्वविद्यालय भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष रहे हैं।
Home अंतरराष्ट्रीय प्रो0 ओमप्रकाश नेगी दूसरी बार बने उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति…राज्यपाल...