नैनीताल – भवाली नैनीताल सड़क में आम जन को हो रही दिक्कतों पर नैनीताल के पत्रकार सुनील बोरा के सुझाव पर कमिश्नर के आदेश से लोगों को राहत मिली है। दरअसल कल यानि सोमवार को कमिश्नर ने भवाली रोड पाइन्स के पास सड़क का निरीक्षण किया इस दौरान कमिश्नर ने कई आदेश दिए। मीडिया बाइट खत्म होने के बाद नैनीताल के वरिष्ठ पत्रकार सुनील बोरा ने कमिश्नर कुमाऊं को एक सुझाव दिया सुनील बोरा ने कमिश्नर को कहा कि भवाली से छोटे वाहन यहां तक आ रहे हैं और अगर नैनीताल से पाइन्स तक छोटे वाहनों की सेवा लोगों को मिल जाएगी तो लोगों को पैदल नहीं चलना पड़ेगा। सुनील बोरा के प्रस्ताव की सराहना करते हुए कमिश्नर दीपक रावत ने बाकायदा तारीफ की और डीएम को तत्काल आदेश जारी कर शटल सेवा लगाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि भूस्खलन मार्ग के दोनों तरफ से कार्य प्रारम्भ करते हुए मुक्तेश्वर-रामगढ़ की ओर से पैदल चल रहे व्यक्तियों और पाइन्स की ओर से पैदल आवाजाही कर रहे व्यक्तियों के लिए दोनों तरफ से मार्ग पर शटल सेवा के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसका फायदा तमाम उन लोगों को मिलेगा जो रोजाना इस सड़क से आवाजाही करते हैं।