यहां मकान मालिक की बेटी लेकर फरार हुआ हेयर ड्रेसर

270

लालकुआं के संजयनगर हाथीखाना क्षेत्र से एक हेयर ड्रेसर अपने ही मकान मालिक की 20 वर्षीय बेटी को लेकर फरार हो गया। इधर युवती की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने हेयर ड्रेसर के खिलाफ आईपीसी की धारा 366 के तहत मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। संजय नगर हाथीखाना निवासी पीड़िता की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उनके किराए के कमरे में हेयर ड्रेसर की दुकान चलाने वाला बिहार निवासी 31 जुलाई की सुबह लगभग 6 बजे उसकी बीस वर्षीय बेटी को बहला फुसला कर ले गया। उन्होंने बताया युवक एक वर्ष से उनके यहां किराये की दुकान चला रहा था वही उनके द्वारा सभी संभावित स्थानों पर बेटी की तलाश करने के बाद मां ने पुलिस की शरण ली। इधर पुलिस ने युवक के बजरी कंपनी में रहने वाले भाई भाभी से भी उसके बारे में पूछताछ की है। पुलिस ने युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 366 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस दोनों कि तलाश में जुटी है।