नंदा महोत्सव से पहले चढ़े तौले….खूब बेच रहे है विशेष समुदाय के लोग बिरयानी पकौड़ी..हाई कोर्ट के वकील नितिन कार्की ने दी चेतावनी

212

नैनीताल – नैनीताल नंदा महोत्सव भले ही कल से शुरू हो रहा है लेकिन मेले क्षेत्र में बिरयानी के तौले चढ़ गए हैं। फ्लैट्स मैदान की हालत ये है कि मेला दुकानों की नीलामी से पहले ही विशेष समुदाय के लोग बड़े तौलों में बिरयानी बनाकर बेचने लगे हैं तो कुछ लोगों ने पकौड़ों की दुकान सजा दी है। जबकि अभी मेला शुरू ही नहीं हुआ है और नीलामी के बाद दुकानों को लगाया जाना है। हालांकि इस मामले को लेकर कल भी कुछ लोगों ने शिकायत दर्ज की लेकिन कार्रवाई होने के बजाय आज सुबह से ही बिरयानी का बाजार सजा हुआ है। जबकि नियम है कि जब तक दुकानों की नीलामी ना हो जाए तब तक कोई भी सामान बेचा नहीं जा सकता है। उधर अभी कई दुकानदारों के सत्यापन भी नहीं हुए हैं जिसको लेकर भी नैनीताल शहर के लोगों में चर्चा है। पिछले 2 दिनों से लगी बिरयानी की दुकानों पर हिन्दू नेता और हाई कोर्ट के वकील नितिन कार्की ने कहा कि धार्मिक आस्था से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए और नीलामी से पहले सामान बेचने गलत है। ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई हो नहीं तो आंदोलन करेंगे।