“माँ” के जयघोषों से गुंजायमान हो गई नैनी वैली..हज़ारों की तादात में उमड़े श्रद्धालु…

81

माँ के जयघोष से गुंजायमान हो गई नैनी वैली..कदली वृक्ष नगर भ्रमण पर हज़ारों की तादात में उमड़े श्रद्धालु…

माँ नंदा देवी मूर्ति निर्माण के लिए इस वर्ष भल्यूटी गाँव ज्योलिकोट से कदली वृक्ष बहुत श्रद्धा के साथ आज सरोवर नगरी नैनीताल लाया गया।माँ के जयकारों के साथ स्कूली बच्चों ने पारंपरिक कुमाउँनी पोषक पहन कर इस कदली आयोजन में चार चाँद लगा दिए। अब इस पवित्र कदली से माँ नंदा-सुनंदा की बहुत ही दिव्य व भव्य मूर्ति का निर्माण किया जाएगा।अष्टमी के दिन प्रातः ब्रह्ममुहूर्त में माँ की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

रंग-बिरंगी झालरों से सजी है झील नगरी…

 

आपको बता दें कि नंदाष्टमी के शुभ अवसर पर पूरी सरोवर नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है।तल्लीताल, माल रोड,ठंडी सड़क सहित बड़ा बाज़ार, खड़ी बाज़ार, पिछाड़ी बाज़ार सहित पूरे घाटी परिक्षेत्र को रंग-बिरंगी विद्युत लाइटों से सजाया गया है। वास्तव में इन दिनों झील नगरी का वातावरण पूरी तरह से आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण प्रतीत हो रहा है।
इस वर्ष माँ नैना के आशीर्वाद से नंदाष्टमी का मेला बहुत अधिक उत्साह से मनाया जा रहा है।आज से ही मेला परिसर में काफी भीड़भाड़ दिखाई देने लगी है।