नैनीताल – uksssc पेपर लीक करने वाले नकल माफिया हाकम सिंह हाईकोर्ट की सरण में है नैनीताल हाईकोर्ट में हाकम ने अपने रिमांड़ को चुनौती दी है। आज हाईकोर्ट ने पूरे मामले की सुनवाई के बाद एक हफ्ते के भीतर सरकार को कहा है कि पूरी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें। कोर्ट 12 अक्टूर को अब इस मामले की सुनवाई करेगी। दरअसल हाकम सिंह ने उच्च न्यायलय में याचिका दायर कर कहा है कि उन्हें रिमांड पर गलत तरीके से लिया गया है और रिमांड पर लेते समय आईपीसी की धारा 41A का अनुपालन नही किया गया। याचिका में यह भी कहा गया कि उनको किस अपराध के लिए रिमांड पर लिया गया ये साफ नहीं है । हाकम ने कहा कि शुरुआत में पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420 में मुकदमा दर्ज किया और बाद में उसमें आईपीसी की धारा 467,468,471 व 34 और बढ़ा दी। याचिका में हाकम ने कहा कि पुलिस ने न ही इसकी जानकारी उन्हें दी न ही जबकि उनको रिमांड पर लेने से पहले इसकी काँपी दी जानी चाहिए थी। बिना कारण बताए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आपको बतादें कि नकल माफिया हाकम सिंह को पुलिस ने uksssc में आरोपी बनाया है अब तक एसआईटी ने इस मामले में 41 लोगों को गिरफ्तार किया है सभी पर आरोप है कि 8 से 12 लाख रुपये लेकर इन्हौने पेपर लीक किया था। पेपर लीक के बाद राज्य के हजारों युवाओं का भविष्य भी दांव पर लगा हुआ है।
Home उत्तर प्रदेश नकलमाफिया हाकम पहुंचा हाईकोर्ट….कोर्ट से कहा सरकार ने गलत किया…हाईकोर्ट ने सरकार...