डीआईजी डॉ निलेश आनंद भरणे के निर्देशन में आगामी दीपावाली त्यौहार के दृष्टिगत नैनीताल शहर में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया जायेगा। जिसके अंतर्गत रिक्शा स्टैण्ड, घोड़ा स्टैंड, फड़-खोका, बोट चालकों, टैक्सी चालकों, घोड़ा चालकों, आबादी वाले स्थानों में रह रहे बाहरी व्यक्तियों आदि पर सत्यापन की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि शहर के मुख्य चिन्हित स्थानों पर यह अभियान चलाया जायेगा। अभियान के लिए कुमायूँ परिक्षेत्र से कुल 25 कॉन्स्टेबल, 05 उपनिरीक्षक व 01 कम्पनी पीएसी एवं 01 टेक्नीकल टीम जनपद नैनीताल को उपलब्ध करायी जायेगी। बिना सत्यापन पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
डीआईजी ने कहा सत्यापन के मौके पर चैक किये जा रहे व्यक्तियों के आधार कार्डों एवं आपराधिक इतिहास को टेक्नीकल टीम द्वारा वैरिफाई किया जायेगा। जो व्यक्ति सत्यापन किए जाने पर आपराधिक प्रकृति के गलत नाम, पता में पाया जाएगा उनके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।