सरोवर नगरी नैनीताल में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजित होगा “लोहड़ी” उत्सव..पंजाबी सभा नैनीताल ने की तैयारियाँ…

111

पंजाबी महासभा नैनीताल के तत्वाधान में “लोहड़ी” के पर्व पर कल बजेंगे ढोल..मिलकर मनाई जाएगी खुशियां…

सरोवर नगरी नैनीताल में इस वर्ष भी लोहड़ी का उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा।नैनीताल पंजाबी महासभा के अध्यक्ष विक्रम स्याल ने कहा कि सभ्यता व संस्कृति की रक्षा सदैव की जानी चाहिए।जब संस्कृति बचेगी तभी सम्प्रदाय का मान भी बढ़ेगा।इस कार्यक्रम के संयोजक सुमित खन्ना ने आमजन से निवेदन किया कि झील नगरी के खड़ी बाज़ार में सायं 6 .30 बजे सभी सपरिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँ।

 

रल-मिल मनाया जाएगा “लोहड़ी” पर्व.. 13 जनवरी शाम 6 .30 बजे होगा आयोजन-सुमित खन्ना कार्यक्रम संयोजक…

आपको बता दें कि लोहड़ी का त्योहार पिछले कई वर्षों से खड़ी बाज़ार मल्लीताल में आयोजित होता चला आ रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष लोहड़ी के इस पावन त्यौहार को पंजाबी महासभा के तत्वावधान में सभी के साथ मिल कर पूरे रीति रिवाज़ से के सायं 6 .30 बजे 13 जनवरी को मनाया जाएगा।