नैनीताल में फिर हार्ट अटैक से एक और मौत….टिफिन टॉप से लौटते वक्त हुई मौत..दोस्तों के साथ नैनीताल आया था कानपुर के शबाब..

549

नैनीताल – नैनीताल में फिर हार्ट अटैक से एक और मौत हो गयी है। हफ्ते भर में हार्ड अटैक से तीसरी मौत हुई है। इस बार कानपुर नगर सुजाता गंज नई बस्ती के पर्यटक की मौत हुई है। 32 साल के शबाब अहमद नाम के इस पर्यटक को दोस्तों ने अस्पताल भर्ती किया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक शबाब अपने 6 दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आए था और नैनीताल में होटल में रुका था सुबह आज इन लोगों ने होटल से चैक आउट किया और टिफिन टॉप घूमने चले गए लौटते वक्त शबाब की तबियत बिगड़ी जिसके बाद आनन फानन में अस्पताल भर्ती किया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अब इस पर्यटक का पोस्टमार्टम कल होगा साथ ही परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है।