नैनीताल में दो गुलदारों का झगड़ा…..एक लैपर्ड की संघर्ष में मौत ..मरे गुलदार को पेड़ में खींच ले गया दूसरा लैपर्ड….वन विभाग ने किया रैस्क्यू ग्रामीण इलाके में दहशत..

360

नैनीताल – नैनीताल में आपसी संघर्ष में लैपर्ड की मौत हो गयी है। मनोरा रेंज के रिया गावँ में इस ढाई साल के गुलदार की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि 2 गुलदारों में आपसी संघर्ष हुआ जिसमें ढाई साल के लैपर्ड की मौत हो गयी जिसके बाद गुलदार इस मृतक गुलदार को खींचकर पेड़ में ले गया। हालांकि अब ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग ने लैपर्ड को पेड़ से उतारा और रानीबाग रैस्क्यू सेंटर मृतक लैपर्ड को भेजा है जहां डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करेगी।

पेड़ में खींचकर ले गया लैपर्ड