नैनीताल में 27 वें फागोत्सव का आगाज़ 27 फरवरी सोमवार से..राम सेवक सभा ने जारी किया कार्यक्रम कलेंडर…

112

नैनीताल में 27 वें फागोत्सव का आगाज़ 27 फरवरी सोमवार से..होंगे भव्य आयोजन..श्री राम सेवक सभा ने जारी किया कार्यक्रम कलेंडर…

नैनीताल में श्री राम सेवक सभा के तत्वाधान में 27 वें फागोत्सव का आयोजन 27 फरवरी सोमवार से आरंभ किया जाएगा जो कि 8 मार्च छलड़ी तक चलेगा।आज पत्रकार वार्ता में श्री राम सेवक सभा अध्यक्ष मनोज साह व जगदीश बवाड़ी ने बताया कि फागोत्सव का उद्घाटन 27 फ़रवरी को दोपहर 2:00 बजे श्री राम सेवक सभा प्रांगण में नैनीताल विधायिका श्रीमती सरिता आर्या एवम पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे द्वारा किया जाएगा।

इस फागोत्सव में 23 महिला दलों द्वारा की जाएगी भागीदारी,यादगार व अपूर्व रहेगा फागोत्सव..- मनोज साह अध्यक्ष श्री राम सेवक सभा…

आपको बता दें कि महिलाओं द्वारा तल्लीताल धर्मशाला से प्रातः 11:00 बजे होली का भव्य मार्च निकाला जाएगा जो माल रोड होते हुए मल्लीताल राम सेवक सभा प्रांगण पहुंचेगा।इस फागोत्सव में 23 महिला दलों द्वारा भागीदारी की जा रही है। जिसमें से 10 टीमें स्थानीय है तथा 13 टीमें अन्य स्थानों से प्रतिभाग कर रही हैंlतल्लीताल व्यापार मंडल द्वारा वैष्णो देवी मंदिर समिति पर होल्यारों का विशेष स्वागत भी किया जाएगाl सभी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की पूरी जानकारी भी श्री राम सेवक सभा अध्यक्ष मनोज साह द्वारा उपलब्ध कराई गई।

आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में होंगे अनेकों नगद पुरुष्कार… – जगदीश बवाड़ी महासचिव श्री राम सेवक सभा नैनीताल…

पिछले वर्षो की तरह इस वर्ष भी फागोत्सव के दौरान कुर्मांचल बैंक के सहयोग से फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगीlयह प्रतियोगिता 27 तारीख से ही शुरू हो जाएगीlजो भी छायाकार इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं वह संयोजक हिमांशु जोशी से संपर्क कर लेंl फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को ₹7500/ द्वितीय स्थान को ₹5000/ तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को ₹3500/ का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। जबकि चार सांत्वना पुरस्कार₹1000/ भी दिए जाएंगे l इस मौके श्री राम सेवक सभा के संरक्षक गिरीश जोशी मक्खन,पूर्व चेयरमैन नगरपालिका मंटू जोशी, विमल चौधरी, भुवन बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, हिमांशु जोशी, अशोक शाह व प्रोफेसर ललित तिवारी आदि मौजूद रहे।