रिपोर्ट – चन्दन सिंह बिष्ट (स्टार खबर) भीमताल ,ओखलकांडा
ओखलकांडा/भीमताल
भीमताल विधानसभा के कई गावो में भारी ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान हुआ हैं । लगातार कई दिनों से रुक-रूक कर , अलग – अलग क्षेत्रो में ओलावृष्टि से विधानसभा क्षेत्र के सभी ब्लॉकों के अधिकांश गाँवो में ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो गया है । वैसे तो विगत कई वर्षों से बिगड़े मौसम चक्र के कारण तैयार फसलें व फलो को नुकसान पहुँच रहा है । किसान लगातार मौसम की मार से आर्थिकी संकट से गुजर रहे है । हाड़ तोड़ मेहनत के बाद भी मेहताना नही निकल पा रहा है । कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि पर्वतीय किसान गम्भीर आर्थिक संकट से गुजर रहे है। खेती में लगातार हो रहे नुकसान के कारण काश्तकार पलायन को मजबूर हो रहे है । अब सरकार को चाहिये कि किसानों को उनके नुकसान का तत्काल मुआवजा दिया जाय , व पर्वतीय किसानों के लिये विशेष कृषि नीति बने जिसमे कई प्रावधान हो कि तैयार फसलो , फलों में नुकसान की स्थिति में 100% मुआवजा , किसानों की फसलें के बाजार भाव पर मिले , मनोज शर्मा ने मांग कि किसानों को लगातार ओलावृष्टि से नुकसान हो रहा है , आगे भी कुछ दिन मौसम विभाग के अनुसार मौसम और खराब रहना है इसलिये काश्तकारों को उनकी तैयार फसलो मटर,गेहूं, जौ आदि व फलों सेब,आडू,पुलम व खुमानी के नुकसान का तत्काल 100% मुआवजा मिले बीमा कंपनियां जो विगत वर्षों से काश्तकारों के आलू बीमा का भुगतान नही कर रहे है , बीमा कंपनियों की लूट बंद हो व तत्काल बीमा राशि का भुगतान हो । भीमताल विधानसभा से कांग्रेस नेता मनोज शर्मा , सरपंच भुवन दर्मवाल , उपाध्यक्ष आलू -फल आढ़ती एसोसिएशन दुर्गा दत्त तिवारी , प्रताप बर्गली , देवेंद्र मेर , सुरेश आर्या , आदि ने सरकार ने तत्काल किसानों के नुकसान का मुआवजा दिये जाने की मांग की ।। वहीं डीएम नैनीताल ने कहा कि राजस्व कृषि और उद्यान के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं साथ ही बैंक और बीमा कंपनियों को सर्वे का भी आदेश दिया हैं, डीएम धीराज गर्ब्याल ने कहा कि सर्वे रिपोर्ट आने के बाद किसानों को नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा।