नैनीताल में होलिकोत्सव के बाद बढ़ी ठंड..मौसम हुआ आशिकाना…
सरोवर नगरी में बारिश और ओलावृष्टि से मौसम में एक बार फिर से ठंडक बढ़ गई है।आज दोपहर शुरू हुई तेज बारिश और धुंआ धार ओलावृष्टि से पर्यटक सर छुपाते नज़र आये। पर शाम होते ही बारिश रुक गई और पर्यटकों ने बेहतरीन मौसम का खूब लुफ्त लिया।निकटस्थ दर्शनीय स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही भी अधिक रही।
गर्मियों में हो रहा सर्दी का अहसास..प्रतीक जैन,पर्यटक…
देश के अधिकतर मैदानी भागों गर्मियों की दस्तक शुरू हो चुकी है।गाज़ियाबाद से सपरिवार आज सुबह ही नैनीताल पहुँची रश्मि जैन,प्रतीक जैन ने बताया कि झील नगरी का मौसम देखकर बहुत अधिक ठंड का अहसास फील गुड करा रहा है। और अत्यधिक ओलावृष्टि से पहाड़ों पर स्नो फॉल सरीखा प्रतीत हो रहा है।