कुमाऊं महोत्सव में मुख्यमंत्री धामी….हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान युवा दिलाएंगे सम्मान..मानस खंड की राह पर हम – सीएम

243

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की कुमाऊं द्वार महोत्सव में शिरकत ।

रिपोर्ट- (चन्दन सिंह बिष्ट) हल्द्वानी

हल्द्वानी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हल्द्धानी में कृष्णा फाउंडेशन द्वारा आयोजित कुमाऊं द्वार महोत्सव-2023 में प्रतिभाग किया तथा लोक कलाकारों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक विरासत की ताकत को पहचानेगी तथा इसके विस्तार के लिए आगे आएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार भी उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उत्तराखण्ड देश और दुनिया का नम्बर वन पर्यटन प्रदेश बनने के साथ ही अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के कारण शीघ्र ही वैश्विक पटल पर सबसे बड़े कल्चरल हब के रूप में जाना जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड की झांकी मानसखण्ड को प्रथम पुरस्कार मिलना प्रदेश की लोक संस्कृति का भी सम्मान है। मुख्यमंत्री ने सभी से अपनी लोक परंपराओं से जुड़ने का भी आहवान किया।
गौलापार मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल के आवास में पहुंचे सीएम

गौलापार भी पहुंचे थे मुख्यमंत्री

हल्द्वानी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गौलापार के मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल के आवास पर पहुंचकर वार्ता की इस दौरान उन्होंने बेलवाल भोग प्लांट में भी गये‌। और मंडल अध्यक्ष एवं बेलवाल भोग के स्वामी मुकेश बेलवाल की हौसला अफजाई की। इस दौरान उन्होंने कहा की मुकेश बेलवाल संगठन को मजबूत करने का तो काम कर ही रहे हैं साथ ही लोकल फॉर वोकल के प्रधानमंत्री के नारे को भी साकार करने का काम कर रहे हैं इसके लिए वह और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। इस दौरान उन्होंने संगठन को लेकर भी विचार विमर्श किया। वहीं मुकेश बेलवाल ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी एवं युवा मुख्यमंत्री ने उनके जैसे सामान्य कार्यकर्ता के आवास पर पहुंचकर साबित किया है कि भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं की कितनी अहमियत होती है इसलिए आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। अपने आवास पर आगमन एवं बेलवाल भोग के प्लांट का निरीक्षण करने पर उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद प्रेषित किया।