DM तलब…. नैनीताल डीएम को हाई कोर्ट में पेशी के ऑडर…. शहर में कुत्तों के आतंक से नाराज हाई कोर्ट ईओ पालिका भी नहीं किया आदेश का पालन..

103

नैनीताल – नैनीताल में कुत्तों के आतंक पर उत्तराखंड हाई कोर्ट ने नैनीताल डीएम धीराज गर्ब्याल को पेशी के आदेश दिया है। मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और जस्टिस राकेश थपलियाल की कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 1 हफ्ते में 45 लोगों को ये आवारा कुत्ते काट चुके हैं लेकिन पुराना आदेश का पालन तक नहीं हुआ। कोर्ट ने डीएम नैनीताल को 12 मई को सुबह 10 बजे कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। वहीं नैनीताल ईओ से भी पूछा क्यों अब तक आदेश का पालन पालिका नहीं कर सकी। आपको बतादें कि हाईकोर्ट ने पिछले आदेश में खूंखार आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाने का आदेश दिया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट सख्त है। वहीं कोर्ट ने संज्ञान में लिया है कि 1 हफ्ते में ही 45 लोगों को कुत्तों ने काटा है वहीं हल्द्वानी में एक व्यक्ति की मौत आवारा कुत्तों के काटने से हो गई। आपको बतादें की नैनीताल के गिरीश खोलिया ने जनहित याचिका दाखिल कर कहा है कि नैनीताल में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है और पिछले 10 सालों में नैनीताल में ही 15 हजार के आसपास कुत्तों ने लोगों पर हमला किया है । याचिका में कुत्ते बंदर के आतंक से निजात दिलाने की मांग की गई है।
वही अधिवक्ता गोपाल के बर्मा ने कहा कि उन्हौने कोर्ट को बताया कि लगातार कुत्ते काट रहे हैं लेकिन कोई स्टैप नहीं उठाया गया है हल्द्वानी में 1 व्यक्ति की मौत हो गयी और नैनीताल में 21 हफ्ते में 45 लोगों को कुत्ते ने काटा है कोर्ट ने संज्ञान लिया और डीएम को पेश होने को कहा है।