ओखलकांडा में मास्टर नहीं होने से छात्र व अभिभावक परेशान…भीमताल में दिया धरना सरकार को अल्टीमेटम..शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने से स्कूल बंद होने का आरोप..

335

शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर धरने पर बैठे ओखलकांडा के ग्रामीण

रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”ओखलकांडा भीमताल

भीमताल (ओखलकांडा)।
लंबे समय से ओखलकांडा के विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग कर रहे अभिभावकों ने सोमवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी भीमताल कार्यालय में सरकार और विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया।पूर्व दायित्वधारी हरीश पनेरू के नेतृत्व में अभिभावकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में नारेबाजी करते हुए शिक्षकों की नियुक्ति और बंद पड़े विद्यालयों को खोलने की मांग की। पनेरू ने बताया कि शिक्षकों की कमी के चलते राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालाआगर , धूरा, क्वैराला,टांडा, कफरौली, सेमलकन्या, काफली के छात्र-छात्राएं और अभिभावक परेशान हैं। इसके चलते अभिभावक अपने बच्चों को हल्द्वानी के निजी विद्यालयों में पढ़ाने के लिए मजबूर हैं । पनेरु ने कहा कि क्षेत्र के विधायक और सांसद लोगों को गुमराह कर रहे हैं और शिक्षा व्यवस्था पर किसी भी तरह का ध्यान नहीं दे रहे हैं फिर लोग सत्ता के नशे में चूर होकर क्षेत्र के विकास पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं उन्होंने कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो शिक्षा मंत्री सांसद और विधायक सहित सभी का घेराव करेंगे ।क्षेत्र पंचायत सदस्य सोबन सिंह चिलवाल, और छात्र संघ के सचिव कमल मेवाड़ी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में सबसे अधिक समस्या है। उन्होंने कहा अगर जल्द शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई तो अभिभावक आंदोलन करने को मजबूर होंगे।