बीजेपी नेता डॉक्टर भुवन चंद्र आर्य को बड़ी जिम्मेदारी..पार्टी ने जिला कार्यकारिणी सदस्य की दी जिम्मेदारी…पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसको करूंगा पूरी निष्ठा के साथ – डॉ आर्य..

55

नैनीताल – बीजेपी नेता व वरिष्ठ कार्यकर्ता डाँक्टर भुवन चन्द्र आर्य को बड़ी जिम्मेदारी मिली है..डाँ0 भुवन चन्द्र के बेहतर काम और निष्ठा को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकारिणी के सदस्य के तौर पर नियुक्त किया है। डाँ0 भुवन आर्य को मिली नई जिम्मेदारी के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। डाँ0 आर्या पिछले विधानसभा चुनाव से लगातार पार्टी के साथ सक्रिय हैं और बीजेपी उमीदवार सरिता आर्या की जीत में भी उन्हौने बड़ा योगदान दिया साथ ही पूरे चुनाव के दौरान वो शहर से लेकर गांव तक प्रचार में साथ रहे। डाँक्टर भुवन चन्द्र आर्य ने नई जिम्मेदारी मिलने के बाद बीजेपी संगठन का आभार व्यक्त किया है,साथ ही बीजेपी अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट व केंद्रीय मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट  के साथ जिला प्रभारी कैलाश शर्मा के साथ जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट को धन्यवाद किया है, साथ ही विधायक सरिता आर्या का विशेष आभार इस जिम्मेदारी के लिए डॉ भुवन ने जताया। जिला कार्यकारिणी में मिली जिम्मेदारी के बाद डाँक्टर भुवन आर्य ने कहा कि वो भारतीय जनता पार्टी के लिये निष्ठा से काम करते रहेंगे और जो भी जिम्मेदारी उनको पार्टी देती है उस पर वो काम कर पार्टी के विश्वास पर खरा उतरेंगे। स्टार खबर से हुई बातचीत में डाँक्टर भुवन आर्य ने कहा की आने वाले दिनों में राज्य में निकाय चुनावों के साथ 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं उसके लिये भी तैयार हैं और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम वो करते रहेंगे। भुवन आर्य ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में जो वोट प्रतिशत रहा है उससे ज्यादा वोट प्रतिशत ही पार्टी का रहेगा और सभी कार्यकर्ताओं को लेकर पार्टी को आगे बढाया जायेगा।