आखिरकार सात गांव के हजारों लोगों का सपना आज हुआ पूरा

56

@आखिरकार सात गांव के हजारों लोगों का सपना आज हुआ पूरा ….

 

 

….12 साल से बन रहे देवीधूरा बसानी मोटरमार्ग में डामरीकरण का काम हुआ पूरा….

 

..रिपोर्ट ( सुनील भारती) स्टार खबर नैनीताल..

नैनीताल। सालों बाद आखिरकार सात गांव के हजारों लोगों का सपना आज पूरा हो गया है। 12 साल से बन रहे देवीधूरा बसानी मोटरमार्ग में डामरीकरण का काम पूरा हो गया है। सड़क में डामरीकरण का काम पूरा होते ही जहां एक ओर विभाग ने चैन की सांस ली है वहीं ग्रामीणों की खुशी का भी ठिकाना नहीं है। प्रशासन की संस्तुती के बाद जल्द ही सड़क में वाहन दौड़ने लगेंगे।
बता दें कि आजादी से अब तक देवीधूरा, पापड़ी, बोहरागांव, बेल, नाइसिला, मौना- बाना व बसानी के हजारों लोग सड़क का सपना देख रहे थे। कई बार मांग के बाद सन 2012 में सड़क कटान का काम शुरू हुआ था। जिसमें आज 12 साल के बाद डामरीकरण का काम पूरा हो गया है। डामरीकरण का काम पूरा होते ही पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। वहीं ग्रामीणों में भी खुशी की लहर है। सड़क में डामरीकरण पूरा होते ही स्थानीय लोगों के वाहन सड़कों में दौड़ने लगे हैं। जिससे लोगों को सामान लाने ले जाने में सुविधा मिल रही है। अब ग्रामीणों को सड़क में वाहनों की आवाजाही के लिए प्रशासन की संस्तुती का इंतजार है। सड़क में वाहन दौड़ते ही सात गांव के हजारों ग्रामीणों को रोजगार मिलने लगेगा। पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि सड़क में डामरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। जिसके बाद तेजी से पैरापीट बनाने का काम किया जा रहा है। जिसके बाद प्रशासन की संस्तुति के बाद सड़क में वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकती है। देवीधूरा बसानी मोटरमार्ग में डामरीकरण का काम पूरा होते ही लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है। सड़क पूरी होने पर शनिवार को ग्रामीणों ने देवीधूरा में भूमिया मंदिर के समीप सड़क में गुड़ की भेली तोडीं। साथ ही ग्रामीणों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान ग्राम प्रधान धर्मेंद्र रावत, धनीराम, प्रदीप कुमार, संतोष, मुन्ना, भूपाल, कुनाल, रोहित व अन्य ग्रामीण मौजूद थे