@भवन स्वामियों व होटल संचालकों के खिलाफ दस-दस हजार की चालानी कार्रवाई….
★नैनीताल 236 लोगों का सत्यापन किया….
★ रिपोर्ट ( सुनील भारती ) स्टार खबर…
नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद पुलिस ने बिना सत्यापन किरायेदार व कर्मचारी रखने और रहने वालों के खिलाफ अभियान चला दिया है। रविवार को भी एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चन्द्र के नेतृत्व में मल्लीताल कोतवाली व तल्लीताल थाने में दो-दो टीमों का गठन कर बृहद स्तर पर अभियान चलाया। जिसके चलते बिना सत्यापन किराएदार व कर्मचारी रखने वाले 13 भवन स्वामियों व होटल संचालकों के खिलाफ दस-दस हजार की चालानी कार्रवाई के साथ ही 53 लोगाें के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि रविवार को तल्लीताल क्षेत्र में टीमें गठित कर सुबह से शाम तक किराएदार सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान नाव चालक, रिक्शा चालक, गाइड व फेरी वालों का सत्यापन किया गया। बताया कि पूरे दिन में 236 लोगों का सत्यापन किया। जिसमें किरायेदारों का सत्यापन न करने पर 12 लोगों के 10 -10 हजार के चालान व बिना सत्यापन शहर में काम करने वाले 24 लोगों के खिलाफ करवाई की गई है। इधर मल्लीताल में भी एक भवन स्वामी व बिना सत्यापन काम करने वाले 29 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।