@ जिम्मेदार कौन नैनीताल हाइकोर्ट के मांगा राज्य सरकार और नगर पालिका से जवाब…
★नैनीताल निवासी मनोज साह जगाती द्वारा जनहित याचिका दायर…..
★रिपोर्ट “( सुनील भारती ) ” स्टार खबर ” नैनीताल….
नैनीताल – कई समय से नैनीताल की जनता की मांग है कि नैनीताल पाइंस में शमशान घाट तक मोटर मार्ग बनना चाहिए जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े । उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पाइंस शमशान घाट में मुख्य मोटर मार्ग से घाट तक सर्वे होने के बाद भी मोटर रोड का निर्माण नही हो पाया जिसके बाद दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की खण्डपीठ ने राज्य सरकार सहित नगर पालिका परिषद को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह में जवाब देने का आदेश दिया है।
बता दें कि नैनीताल निवासी मनोज साह जगाती द्वारा जनहित याचिका दायर करते हुए कहा है कि नैनीताल के पाइंस शमशान घाट में सर्वे होने के बाद भी घाट को मोटर मार्ग से नही जोड़ा गया। जबकि इस मोटर मार्ग का सर्वे की जिला अधिकारी व कमिश्नर से अनुमति पहले ही मिल गई थी। घाट मोटर मार्ग नही होने के कारण लोगो को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है ।जनहित याचिका में कोर्ट से प्रार्थना की गई है कि घाट को मुख्य मोटर मार्ग से जोड़ा जाय और वहाँ पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।