हल्द्वानी में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम

36

@ हल्द्वानी में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम….

 

★छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई…..

रिपोर्ट-   “(   सुनील भारती  )” स्टार खबर नैनीताल….

 

नैनीताल । हल्द्वानी में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथी जोशी के निर्देशानुसार एम 0पी0 जी0 कॉलेज हल्द्वानी में किया गया । कार्यक्रम के दौरान काउंसलर मेघना परवाल ने एन0 टी0 सी0 पी0 द्वारा काउंसलिंग के विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए बताया कि किस प्रकार काउंसलिंग के माध्यम से नशे से ग्रसित लोगों को समाज की मुख्य धारा से कैसे जोड़ा जा सकता है। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के साथ नशे के आदी बन चुके लोगों को निशुल्क निकोटेक्स गम दिया जाता है जिससे नशे से ग्रसित लोगों की आदत को धीरे-धीरे छुड़ाया जा सके । कार्यक्रम के प्रबंधक मदन मेहरा ने बताया कि वर्तमान में ऐसे कार्यक्रमों समाज व लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे है। वहीं मौके पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र कठायत ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी ,और कोटपा एक्ट 2003 में धारा 4,5,6,7 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी छात्र छात्राओं के साथ साझा की । डॉ हिमांशु कांडपाल ने मानसिक रोगों के लक्षण व इससे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी सब मे साथ साझा की । जिला सलाहकार सुनीता भट्ट ने कहा कि नशा मुक्ति के इस अभियान में समाज में सभी वर्ग के लोगों को साथ मिलकर कार्य करना पड़ेगा जिससे हमारे नौजवान व बच्चे इसकी गिरफ्त से दूर रहें, बच्चों को पहले से ही नशे के बारे में जानकारी देनी जरूरी है जिससे हमारा समाज नशा मुक्त और स्वस्थ रहें ।इस दौरान सभी छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई ।इस मौके पर डॉ गोकुल सत्यपाल, मनोज बाबू, सतीश चंद्र सती ,देवेंद्र बिष्ट मौजूद रहे।