मौत….ओखलकांडा में गुलदार की मौत पेड़ पर लटका मिला शव…एक और जंगली जानवर भी मिला मृत वन विभाग ??

741

ओखलकांडा में बांज के पेड़ के खांचे से लटका मिला तेंदुआ मौत।

★. खनस्यू मोटर मार्ग के झूला पुल के पास चट्टान से गिरकर काकड़ की हुई मौत ।

रिपोर्ट -, (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” ओखलकांडा

ओखलकांडा/खनस्यू
जनपद मुख्यालय के दूरस्थ क्षेत्र ओखलकांडा के खनस्यू मोटर मार्ग ग्रामसभा करायल जंगल में बुधवार को एक तेंदुआ का शव पेड़ पर लटका हुआ मिलने से वन विभाग में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को पेड़ से उतारा एवं पोस्टमॉर्टम आदि आवश्यक कार्रवाई करने के लिए रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेज दिया गया है ग्रामीणों ने बताया कि मृत तेंदुए की उम्र करीब ढाई वर्ष और उसे नर गुलदार बताया गया है। माना जा रहा है कि बीती रात्रि ही किसी वन्य सूअरों के झुंड से या फिर अन्य वन जीव से आपसी संघर्ष में वह पेड़ पर चड़ा होगा और उसकी मृत्यु हो गई होगी। दक्षिणी गौला वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन सिंह कार्की ने बताया कि ग्राम प्रधान करायल महेश चंद्र द्वारा दूरभाष पर बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे उन्हें एक मृत तेंदुआ के पेड़ पर लटके होने की सूचना मिली। इस पर वह वन कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे। वन क्षेत्र अधिकारी दक्षिणी गौला ललित मोहन कार्की ने घटनास्थल पर पहुंचे और एक बांज के पेड़ पर लटका हुआ मिला। ग्रामीणों द्वारा पूछताछ में पता चला कि शव देखकर लगता है कि सुवरों के झुंड या फिर तेंदुए के आपसी संघर्ष में अपने को बचाने के लिए बांज के पेड़ पर चढ़ा होगा और उतरे समय पेड़ के खांचे मै गर्दन फसी मिली ‌है । कल रात्रि ही उसकी मौत हुई होगी। शव को रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया और वहां पोस्टमॉर्टम आदि की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।

★. चट्टान से गिरकर काकड़ की दर्दनाक मौत

वही एक अन्य घटना में ओखलकांडा – खनस्यू मोटर मार्ग के झूला पुल के पास चट्टान से गिरकर काकड की मृत्यु हो गई मृत काकड़ को दफना दिया गया है जिसकी सूचना क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि गोस्वामी द्वारा दूरभाष से सायं करीब 5:00 बजे दी गई तुरंत कार्रवाई करते हुए कांकड़ को दफना दिया गया है ।