@ सॉई संस्कार फाउंडेशन ने जीआईसी शक्तिफार्म में बांटी पाठ्य सामग्री…. ★संस्था का दायरा बढ़ाकर समाज के प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। – तुषार मदान…… ★रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”.

273

@ सॉई संस्कार फाउंडेशन ने जीआईसी शक्तिफार्म में बांटी पाठ्य सामग्री….

★संस्था का दायरा बढ़ाकर समाज के प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। – तुषार मदान……

★रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”…..

शक्तिफार्म ,उधमसिंह नगर
सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षित बनाकर भविष्य में शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में बड़ा आदमी बनना चाहते हैं लेकिन कई लोगों के सामने आर्थिक स्थिति बाधा बन जाती है । गरीबी के कारण उनके बच्चे पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं ऐसे ही बच्चों की मदद कर रहा है कालकाजी दिल्ली की सांई संस्कार फाउंडेशन आपको बता दें कि राजकीय इंटर कॉलेज शक्तिफार्म के छात्रों को कालकाजी दिल्ली की सॉई संस्कार फाउंडेशन के सह संस्थापक तुषार मदान के सहयोग से समाजसेवी सुहाना भार्गव ने वाटर बोतल व पाठ्य सामग्री वितरित की है। संस्था की ओर से दी गई सामग्री हेतु संस्थाध्यक्ष बालमुकुंद तिवारी ने सॉई संस्कार फाउंडेशन के सह संस्थापक तुषार मदान व सुहाना भार्गव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बांटी गई सामग्री छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी। विद्यालय के शिक्षक नरेश बिनवाल ने साई संस्कार फाउंडेशन के सह संस्थापक तुषार मदान , समाज सेवी सुहाना भार्गव सहित उपस्थित गणमान्य जनों का स्वागत किया। इस अवसर पर सतीश कुमार राणा, शंकर सुवन, डॉक्टर राजकमल सिंह ,आनंद कुमार, शाहीन जहीर, बाबूलाल पटेल, देवी प्रसाद, विनोद कुमार, वीरपाल सिंह, रूद्र सिंह रावल, सुभाष चंद्र ,हरि शंकर याज्ञिक, दिलीप सिंह राणा ,राजेंद्र प्रसाद, रमेश चंद्र लोहनी , मंजू सुशील कुमार उपाध्याय ,महिपाल सिंह बर्गली ,प्रकाश चंद्र भट्ट, जगदीश प्रसाद सिंतडीयाल, कैलाश चंद्र उनियाल ,ललिता जोशी ,ललित मोहन जोशी ,चंपा देवली, प्रियंक नाथ शुक्ला, नरेंद्र सिंह धामी ,रवि कुमार ,रमेश चंद, दीपक सिंह बिष्ट, चंदन विश्वास, शंकर डाकुवा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक नरेश बिनवाल ने किया।