@ रन टू लिव की समीक्षा मीटिंग के दौरान मेघावी बच्चो को समाजसेवियों द्वारा किताबें व सहायता धनराशि प्रदान की गई…. ★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

31

@ रन टू लिव की समीक्षा मीटिंग के दौरान मेघावी बच्चो को समाजसेवियों द्वारा किताबें व सहायता धनराशि प्रदान की गई….

★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

 

नैनीताल – रन टू लिव की समीक्षा मीटिंग आज न्यू क्लब में संपन्न हुई, जिसमे स्पर्श नेगी जो बीरसिबा स्कूल हल्द्वानी में पढ़ाई कर रहे है, इनको पूरे वर्ष का शुल्क, किताबों, स्कूल ड्रेस और एक साइकिल, ऑस्ट्रेलिया के नवनीत मित्तल के द्वारा दी जा रही है।
हिया मेहरा जो आई सी बगड़ में अभी पढ़ाई कर रही है, इनको 5000 रुपयों की धनराशि बीना नयाल के द्वारा शांति देवी स्मारक के लिए दी गई।
दिया आर्य आई सी रामगढ़ में पढ़ाई कर रही हैं इनको 5000, रुपयों की धनराशि संगीता साह द्वारा चंद्रा साह स्मारक के लिए दी गई।हिदा खान जो वसंत वैली स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं, इनको मृनाल पंत द्वारा डी एन जोशी जो इनके पिता के स्मारक के लिए दिया गया।रश्मि पंत जो आई आई टी कानपुर से है इनको रन टू लिव की तरफ से 5000 रुपयों की धनराशि दी गई।मीटिंग में रोटरी क्लब से लांबा और विक्रम स्याल, समाजसेवी कविता गंगोला, रजत टंडन, सुशील नागपाल, राजन लाल और रन टू लिव संस्था के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।