आज होगा नैनीताल में 121 वें श्री नंदा देवी महोत्सव का भव्य आगाज़…

193

नैनीताल में 121 वें श्री नंदा देवी महोत्सव का उदघाटन आज..श्रीराम सेवक सभा पदाधिकारियों ने आमजन को दिया न्योता…

नैनीताल में श्रीराम सेवक सभा द्वारा आयोजित होने वाले 121 वें श्री नंदा देवी महोत्सव का उदघाटन दिनांक 20 सितंबर को दोपहर 2 बजे किया जाएगा।मंगलवार को ही श्रीराम सेवक सभा के वरिष्ठ सदस्य मुकेश जोशी मंटू एवम प्रो0 ललित तिवारी ने आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत से मुलाकात कर उन्हें महोत्सव की टोपी पहनाई तथा उन्हें महोत्सव आगमन के लिए आमंत्रित किया।

अष्टमी के दिन पंच आरती में एन.आई.ई.पी.ए के पूर्व डायरेक्टर व संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष रहे प्रो0 प्रदीप जोशी होंगे शामिल…

आपको बता दें कि इस महोत्सव के लिए विशेष सांस्कृतिक आयोजन किये जायेंगे।जिसके लिए छोलिया टीम,बाल प्रस्तुतियां,झोड़ा नृत्य आदि अनेक कार्यक्रम किये जायेंगे।फिर कदली वृक्ष लेने के लिए टीम हल्द्वानी रवाना होगी।महोत्सव के दौरान सुगम व्यवस्था हेतु स्काउट एंड गाइड के वॉलंटियर अपनी सेवा देंगे।जिसमें सी.आर.एस.टी इंटर कॉलेज,बालिका विद्या मंदिर, कुंदन लाल साह ट्रस्ट,नगर पालिका इंटर कॉलेज ,जी.जी.आई सी नैनीताल आदि अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।श्रीराम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह व महासचिव जगदीश बवाड़ी ने धर्मप्रेमी जनों से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए आमंत्रित किया है।