@ RTO विभाग हरकत में, ★सावधान फर्जी प्रदूषण सर्टिफिकेट बनाने वालों पर कार्यवाही… ★पकड़ा गया फर्जी प्रदूषण सर्टिफिकेट बनाने वाला गिरोह… ★रिपोर्ट – (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

73

@ RTO विभाग हरकत में,

★सावधान फर्जी प्रदूषण सर्टिफिकेट बनाने वालों पर कार्यवाही…

★पकड़ा गया फर्जी प्रदूषण सर्टिफिकेट बनाने वाला गिरोह…

★रिपोर्ट – (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

फर्जी तरीके से वाहनों का प्रदूषण सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह पर परिवहन विभाग ने कार्रवाई शुरू की है। हल्द्वानी संभाग आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी द्वारा एआरटीओ हल्द्वानी विमल पांडेय और एआरटीओ रामनगर संदीप वर्मा की एक टीम गठित की, जिस टीम को वाहनों के प्रदूषण फ़र्ज़ी तरीक़े से बनाए जाने की जानकारी मिली थी।
जिस पर आज कार्रवाई करते हुए टीम ने लालकुआं क्षेत्र से बिना गाड़ी केवल फोटो के मध्यम से प्रदूषण सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह का भांडा फोड़ा और क़ानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले किया। साथ ही टीम द्वारा संबंधित थाने में एफआईआर दी जा रही है। यह भी सामने आया कि उक्त प्रकरण में लालकुआं का ही एक प्रदूषण केंद्र है, जो की गिरोह के साथ काम कर रहा है और कंप्यूटर से केवल सर्टिफिकेट बना रहा है, उस पर भी क़ानूनी कार्रवाई करते हुए उसके केंद्र का लाइसेंस समाप्त करवाने के लिए आयुक्त परिवहन कार्यालय भेजा जाएगा।