@ राजकीय इंटर कॉलेज ढोलीगांव में महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती …..
★. महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की दी प्रस्तुति ….
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”….
ढोलीगांव ओखलकांडा :
राजकीय इंटर कॉलेज ढोलीगांव में महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती बड़ी धूम धाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला सांख्यिकी अधिकारी चंपावत अशोक कुमार एवं उप निरीक्षक चंद्रकला एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर सिंह बोरा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया।
राजकीय इंटर कॉलेज ढोलीगांव में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर राइका ढोलीगांव के बच्चों ने उत्तराखंड के लोकगीत “जै हो कुमाऊं जै हो गढ़वाला” एवं “अब लागलो मंडाण” “मैं पहाडन मेरो ठुमका पहाड़ी” जैसे मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और बच्चों द्वारा क्रांतिकारियों के वेशभूषा धारण कर भी प्रस्तुति दी एवं छात्रों ने विभिन्न प्रकार की रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला सांख्यिकी अधिकारी चंपावत अशोक कुमार ने सभी को महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने हिंसा का मार्ग न अपनाकर यह साबित कर दिया कि अहिंसा के मार्ग पर चलकर आप सब कुछ पा सकते हैं। उन्होंने देश को आजाद ही नही कराया बल्कि देश मे फैली कुरीतियों का भी विरोध किया। उन्होंने जाति, धर्म, लिंग पर भी समानता की बात की। इसी क्रम में उन्होंने आज के उद्देश्य को बताते हुए हमें महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के बताए मार्ग पर चलने के लिए कहा और उन्हीं की जैसी जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर सिंह बोरा ने लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को विस्तृत जानकारी दी । प्रधानाचार्य शंकर सिंह बोरा ने कहा कि महापुरुषों द्वारा अपनाए गए अहिंसा के मार्ग के बारे में बच्चों को समझाया और आगे कहा की सभी समस्याओं का हल आप अहिंसा के मार्ग पर चलकर कर सकते हैं।
में विद्यालय के प्रधानाचार्या शंकर सिंह बोरा ने सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन राकेश लाल ने किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला सांख्यिकी अधिकारी चंपावत अशोक कुमार एवं विशिष्ट अतिथि उप निरीक्षक चंद्रकला एवं एसएमसी अध्यक्ष प्रेम सिंह सिंगवल पूर्व अध्यक्ष एसएमसी केशव दत्त जोशी एसएमसी सदस्य आन सिंह फर्त्याल , युवा कल्याण विभाग से नरेंद्र सिंह बिष्ट, एवं संस्था अध्यक्ष प्रधानाचार्य शंकर सिंह बोरा, कृष्णा आर्या, संजीव सिंह, राहुल कुमार ,ममता आर्या, एचएस नेगी, पूजा कालाकोटी ,कंचना वरियाल, सुनीता देवी ,बिशन दत्त तिवारी , गंगा सिंह पडियार, अंजलि, नरेंद्र राठौड़ , बबीता सिंग्वाल सहित कई लोग मौजूद थे।