@हल्द्वानी: मेडिकल कॉलेज के 1400 नर्सिंग पदों पर भर्ती करवाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष को दिया ज्ञापन…. ★बेरोजगार नर्सेज ने डॉक्टर धन सिंह रावत से की अपील … ★ रिपोर्ट – (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

56

@हल्द्वानी: मेडिकल कॉलेज के 1400 नर्सिंग पदों पर भर्ती करवाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष को दिया ज्ञापन….

★बेरोजगार नर्सेज ने डॉक्टर धन सिंह रावत से की अपील …

★ रिपोर्ट – (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

 

 

आज एलिंग वैलफेयर नर्सेज फाउंडेशन के बैनर तले बुद्ध पार्क में बेरोजगार नर्सेज एकत्र हुए। उनके द्वारा मेडिकल कॉलेज में रिक्त चल रहे नर्सेज के लगभग 1400 पदों पर जल्द से जल्द विज्ञप्ति जारी करवाने के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या तथा हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश को ज्ञापन दिया । बेरोजगार नर्सेज का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेज में एक साथ विज्ञप्ति आई थी स्वास्थ्य विभाग के पदों को तो वर्ष वार नियुक्ति के द्वारा भर दिया गया है, लेकिन मेडिकल कॉलेज के पदों पर अभी तक विज्ञप्ति तक जारी नहीं हुई है जो कि उत्तराखंड के बेरोजगार नर्सेज के साथ अन्याय है बेरोजगार नर्सेज ने डॉक्टर धन सिंह रावत से अपील कि की जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज के पदों को वर्षवार नियुक्ति के द्वारा भरा जाए। ज्ञापन देने वालों में खष्टी, शालू, रिंपल, पूजा आदि मौजूद रहे।