सनसनीखेज: ★. संदिग्ध परिस्थिति में मिली हल्द्वानी मटर गली “बच्ची गौड़” धर्मशाला में लाश, ★. पुलिस के कब्जे में डेड बॉडी । रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी

649

सनसनीखेज:

★. संदिग्ध परिस्थिति में मिली हल्द्वानी मटर गली “बच्ची गौड़” धर्मशाला में लाश,

★. पुलिस के कब्जे में डेड बॉडी ।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी

हल्द्वानी
हल्द्वानी के मटर गली के निकट “बच्ची गौड़ धर्मशाला” के अन्दर एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को कब्जे में लिया गया। बता दें कि सुबह पुलिस को सूचना 11:30 मिली थी धर्मशाला के अन्दर एक व्यक्ति की लाश पड़ी है, जिसकी सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। फिलहाल व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक ने ब्राउन कलर का जैकेट और जीन्स पहना हुआ है। और घुटने पर कुछ चोट के निशान देखे गए। शिनाख्त के लिए अभी हल्द्वानी के बेस हॉस्पिटल लाया गया है । वहीं एस आई ,गणेश कुमार – चौकी मंगल पडाव ने बताया कि पुलिस को सुबह 11:30 सूचना मिली थी मटर गली बच्ची गौड़ धर्मशाला हल्द्वानी के निकट एक व्यक्ति की लाश मिली है सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। मटर गली हल्द्वानी (बच्ची गौड़) धर्मशाला के संचालक रोहित गौड़ ने बताया कि बहादुर (50) नेपाली धर्मशाला मैं लगभग 25 से 30 साल से कार्य कर रहा था । मानसिक रूप से भी बीमार था । बहादुर कई दिनों से लगातार अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन कर रहा था ।, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है ।