@ कुमाऊं विश्वविद्यालय के गोल्डन जुबली….
★वनस्पति विज्ञान विभाग के वार्षिक न्यूज लेटर ऑक्स का कुलपति ने किया विमोचन किया….
★रिपोर्ट- ( सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….
नैनीताल कुमाऊं विश्वविद्यालय के गोल्डन जुबली में वनस्पति विज्ञान विभाग के वार्षिक न्यूज लेटर ऑक्स 2023 का कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत द्वारा किया गया विमोचन किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा की नैनीताल की कि
के।खासियत ही ओक है । ओक प्रजाति पर्यावरण के लिए महत्पूर्ण है जो पारिस्थितिक तंत्र को नियंत्रित करते है । ओक 2023 में 128 पेज तथा 12 शोध पत्र शामिल है । कार्यक्रम में , प्रो एसएस बरगली ,प्रो. ललित तिवारी , प्रो. किरण बर्गली , प्रो. सुषमा टम्टा , प्रो. अनिल बिष्ट ,प्रो. नीलू लोधियल ,डॉक्टर हेम जोशी , डॉक्टर नवीन पांडे ,डॉक्टर हर्ष चौहान ,,डॉक्टर हिमानी कार्की ,वसुंधरा ,दीपाली , दिशा ,गीतांजलि , कुंजिका शोध छात्र उपस्थित रहे।