@. तस्करी ★. भीमताल में शराब से लदी पिकअप पकड़ी ★. भीमताल : 175 पेटी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी

320

@. तस्करी

★. भीमताल में शराब से लदी पिकअप पकड़ी

★. भीमताल : 175 पेटी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी

भीमताल:
जिले में नैनीताल पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है, इसी क्रम में जगदीप नेगी थानाध्यक्ष भीमताल के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी सलडी विजय कुमार पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि इस दौरान पिकप वाहन संख्या- UK-06G-4563 से 175 पेटी अवैध शराब बरामद की।पिकअप को सीज कर दिया और बृजेशपाल पुत्र क्षत्रपाल और प्रदीप मोर्या पुत्र गंगाप्रसाद मोर्या दोनों निवासी देवलचौड़ मानपुर पश्चिम थाना हल्द्वानी को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में उ. नि. विजय कुमार (प्रभारी चौकी सलडी), का. संजय नेगी, होमगार्ड रमेश राम शामिल रहे।