@ आज का युवा कल के लिए’ इस थीम पर कार्यक्रम का अयोजन किया …..
★ प्रोफ़ेसर पी० सी० जोशी द्वारा युवाओं का मार्ग दर्शन किया…..
★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…
नैनीताल कुमाऊँ विश्वविद्यालय में उन्नत भारत अभियान एवं के० यू० आई० आई० सी० सेल द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में ‘आज का युवा कल के लिए’ इस थीम पर कार्यक्रम का अयोजन किया गया । कार्यक्रम में प्रोफ़ेसर वाई० एस० रावत मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर ललित तिवारी निदेशक वीजीटिंग प्रोफ़ेसर निदेशालय द्वारा किया गया । इस दौरान प्रोफ़ेसर आशीष तिवारी निदेशक के० यू० आई० आई० सी० द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया । प्रोफ़ेसर रावत ने छात्रों को स्वामी विवेकानंद जी के दर्शन एवं आदर्शों पर चलते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक न रुकने के लिए अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया । इसी क्रम में विधि संकाय में प्रोफ़ेसर पी० सी० जोशी द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन किया गया । जिसमें विधि संकाय के एलएलएम के विद्यार्थी उपस्थित थे । विधि संकाय में डॉक्टर दीपाक्षी जोशी, विभागाध्यक्ष द्वारा सभी का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम मे डॉक्टर शशि प्रभा, डॉ पाटनी उपस्थित थे।कार्यक्रम मैं प्रो० एस० एस० बर्गली, प्रो० एल० एस० लोधियाल तथा प्रखर श्रीवास्तव उपाध्यक्ष छात्रसंघ ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम मैं प्रो० नीलू लोधियाल, समनव्यक उन्नत भारत अभियान ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम मैं प्रो० किरन बर्गली, प्रो० सुषमा टम्टा, प्रो० अनिल बिष्ट, डा० कपिल खुलबे, डा० हर्ष चौहान, डा० प्रभा पंत, डा० नवीन पाण्डे, डॉ हेम जोशी, डॉ नंदन मेहरा, दिशा, गीतांजली, कुंजिका, वसुंधरा, योगेश, निर्मला, नीलम तथा एमएससी और बीएससी के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।